लातेहार। स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का घोषणाओं की सरकार है. सोमवार को झारखंड विधानसभा मे पेश किये गये बजट पर प्रतिक्रया देते हुए विधायक श्री राम ने कहा कि एक बार फिर से हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड वासिया को झुनझुना पकड़ा दिया है.
विज्ञापन
उन्होने इसे महज एक घोषणा करार दिया और कहा कि घोषणाओ का जमीनी हकीकत स कोई वास्ता नहीं है. प्रकाश राम ने कहा कि इस बजट के साथ ही सरकार का काउंटडाउन शुरू हो गया है. यह बजट सिर्फ घोषणाओं का बजट है और धरातल पर शून्य है. जब से झामुमो की सरकार बनी है वह सिर्फ घोषणा ही करती है. विकास के नाम पर झारखंंड वासियों को फिर से झुनझुना थमा दिया गया है.
विज्ञापन
लातेहार जिला की अनदेखी की गयी है. पिछड़ा जिला होने के बावजूद यहां कॉलेज, रोजगार व मेडिकल सुविधाओं के लिए बजट में कुछ नहीं है.