लातेहार। झारखंड सरकार की आत्मसमपर्ण एवं पुनर्वास नीति नयी दिशा से प्रभावित हो कर आत्मसमपर्ण करने वाले तीन नक्सलियों को जमीन बंदोबस्ती का पर्चा दिया गया है.
Advertisement
सोमवार को बरवाडीह अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में गृह निर्माण हेतु आवंटित भूमि का बंदोबस्ती पर्चा वितरण किया गया. अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि यह भूमि सरकार के निर्देश पर आत्मसपर्मन नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत दिया गया है.
Advertisement
उन्होंने बताया की सोमवार को बरवाडीह अंचल के तीन लोगो को भूमि बंदोबस्ती पर्चा दिया गया है. इनमें उपेंद्र सिंह खरवार, (नवाडीह, थाना छिपादोहर), कमलेश सिंह उर्फ नाना जी, (लात, हरहे, थाना छिपादोहर) एवं मोहन परहिया ऊर्फ आलोक परहिया (नावाडीह, थाना छिपादोहर) का नाम शामिल है.
Advertisement
थाना प्रभारी धीरज कुमार ने क्षेत्र के अन्य नक्सलियों से सरकार की आत्मसमपर्ण एवं पुर्नवास नीति का लाभ ले कर आत्मसमपर्ण करने की अपील की है.