LPS
alisha
लातेहार

लातेहार के प्रतिभागियों ने पांच प्रथम समेंत 11 पुरस्‍कार जीते

प्रमंडलीय युवा उत्‍सव में दिखाया जलवा

लातेहार,17 दिसंबर। नेहरू युवा केंद्र, खेल एवं युवा कार्य विभाग तथा राष्‍ट्रीय सेवा योजना के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित प्रमंडलीय स्‍तरीय युवा उत्‍सव में लातेहार के प्रतिभागियों ने अपना जलवा दिखाया है. प्रतिभागियों ने पांच प्रथम समेंत कुल 11 पुरस्‍कार जीते हैं. नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी ने बताया कि भाषण में बीएस कॉलेज की प्रतिमा कुमारी, समूह नृत्‍य सुंगती कुमारी व ग्रुप, एकल गायन में अनिशा कुमारी, विज्ञान मेला (ग्रुप) में जवाहर नवोदय विद्यालय व फोटोग्राफी में शैलेंद्र उरांव ने प्रथम पुरस्‍कार जीता है.

Advertisement

जबकि विज्ञान मेला (एकल) में प्रियंका कुमारी ने दूसरा, समूह गान में नीलम कुमारी ने दूसरा, एकल नृत्‍य में पुर्णिमा कुमारी ने दूसरा, पेंटिंग में प्रेमचंद उरांव ने तीसरा और कविता में नैंसी कुमारी ने दूसरा पुरस्‍कार जीता है. नेहरू युवा केंद्र की युवा अधिकारी कंचन कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार व राष्‍ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी प्रो नवल किशोर प्रसाद ने विजयी प्रतिभागियों को बधाइ व शुभकामनायें दी है. उन्‍होने कहा कि हार व जीत लगी रहती है, प्रतियोगिता में भाग लेना सबसे बड़ी चीज है. प्रतियोगिताओं में अपना प्रदर्शन व स्‍वयं का मूल्‍याकंन करने का अवसर प्राप्‍त होता है.

पुरस्‍कारों के साथ जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी व अन्‍य प्रतिभागी

बता दें कि गत 11 दिसंबर को लातेहार के बनवारी साहू महाविद्यालय में जिला स्‍तरीय युवा उत्‍सव का आयोजन किया गया था. इस उत्‍सव में कुल 11 प्रतियोगिताये आयोजित की गयी थी. सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम विजेता को प्रमंडलीय स्‍तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला था.

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button