लातेहार। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जिला स्टेडियम में खेले जा रहे सीनियर जिला क्रिकेट लीग का मैच में रविवार को एलसीसी ब्लू तथा रायल क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. एलसीसी ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए. नितिन जय देव ने 57 और प्रताप ने 47 रनो का योदान दिया. रॉयल सीसी की ओर से मो रियाज़ ने 3 विकेट लिए. जवाबी पारी खेलने उत्तरी रॉयल सीसी निर्धारित ओवर में ही 8 विकेट पर 127 रनों पर ही ढेर हो गयी. अजय कुमार सिंह 54 रनो का योगदान दिया. मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार एलसीसी ब्लू के जय देव को दिया गया.
Advertisement
सातवां मैच लातेहार टाइटन तथा आरएस सी सी के बीच खेला गया. लातेहार टाइटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाये. राम कुमार साहनी ने 25 रन का योगदान दिया. आरएस सीसी की ओर से आकाश सिन्हा 5 विकेट चटकाए. लक्ष्य की पीछा करने उत्तरी आरएस सीसी ने 8 वें ओवरो में मैच को जीत लिया. राजा बाबू ने 50 और प्रभात कुमार ने 34 रन बनाए. मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार आरएस सीसी के आकाश कुमार सिन्हा को दिया गया.
Advertisement
मैच में अंपायर श्रवण महली, आनंद सिंह तथा स्कोरर समरेश बादल व आकाश महतो थे. मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, नीरज कुमार सिंह व अश्विनी सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.