लातेहार। अनुमंडल दंडाधिकारी (SDM)अजय कुमार रजक ने कहा कि प्रभू यीशु का जन्म दुनिया में परोपकार एवं शांति का संदेश देने के लिए हुआ था. उनके जन्मदिन को हम क्रिसमस के रूप मे मनाते हैं. एसडीएम श्री रजक क्रिसमस के पूर्व संध्या में शहर के पहाड़पुरी इलाके में चरनी उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
Advertisement
प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर उन्होने केक काटा और लोगों को क्रिसमस की शुभकामनायें दीं. उन्होने कहा कि हमें सभी पर्व और त्यौहारों को मिलजुल कर मनाना चाहिए. इसमें कहीं कोई विद्वेष की भावना नहीं होनी चाहिए. एसडीएम ने प्रभु यीशु के बताये मार्गों पर चलने की अपील करते हुए कहा कि प्रभु यीशु ने हमे सबों से प्रेम करने और सबों की मदद करने संदेश दिया है.
Advertisement
इससे पहले आयोजन कमिटि के अध्यक्ष रिंकू राजन, सचिव रविभूषण राही, जेसीए अध्यक्ष सेलेस्टिन कुजूर व जेसीए सचिव आर्सेन तिर्की ने एसडीओ श्री पारंपरिक पगड़ी बांध कर स्वागत किया. इससे पहले एसडीओ ने फीता काट कर चरनी का उदघाटन किया.
Advertisement
मौके पर जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुंजर उरांव, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि पंकज तिवारी, कामेश्वर प्रसाद, वृंद बिहारी यादव, यादव कला जत्था के नागेश्वर यादव, मनोज पासवान, सुरेंद्र यादव, कृष्णा यादव, मोती उराव, फादर मनोज लकड़ा, फादर मन कुबर टोप्पो, सिस्टर डा सेलेस्टीन, सिस्टर डेलफी और सिस्टर सालो समेंत मसीही समुदाय के कई लोग मौजूद थे.