महुआडांड़ (लातेहार)। नेतरहाट थाना क्षेत्र के बटुआटोली में अलग-अलग घटनाओं में एक युवक व एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पहली घटना रविवार सुबह की है. नामिता कुमारी पिता स्व० बीतन वृजिया ने आपसी विवाद में घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इधर रविवार रात को ही बटुआटोली में रूपशे बड़ाईक पिता स्व० असुर बड़ाईक ने भी आपसी विवाद में घर में ही फांसी लगा ली. नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया की दोनों ही घटनास्थल में लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि आपसी विवाद में ही दोनों ने फांसी लगायी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.