LPS
alisha
राज्‍य

बिना हेलमेट चला रहे थे बाइक, दुर्घटना में हुई मौत

Latehar, 08 Dec. 2024

महुआडांड़ (लातेहार)। थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड महुआडांड़- डाल्टनगंज रोड में संत जेवियर्स कॉलेज के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक घायल हो गये. जानकारी के अनुसार एक बाइक में सवार हो कर तीन युवक राजडंडा की ओर जेज रफ्तार से जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक असंतुलित हो कर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गयी.

Advetisement

Advetisement

दुर्घटना में विवेक भगत पिता मनोज भगत ग्राम टांगीनाथ (डुमरी) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अनिकेत उरांव और कुणाल बड़ाईक (डीपाटोली) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अवस्‍था में उन्‍हें महुआडांड़ अस्‍पताल लाया गया. यहां डॉ रवि भगत के द्वारा प्राथमिक इलाज कर दोनो बेहतर इलाज के लिए रेफर कर किया.

मृतक के परिजनों को घटना की सूचना पुलिस प्रशासन द्वारा दे दिया गया. बताया जाता है कि तीनों नशे की हालत में थे और किसी ने हेलमेट नहीं पहना था. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक हवा में लहरा कर खेत में जा गिरी.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button