fire
lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
नेतरहाटराज्‍य

लातेहार के नाबालिग मजदूर की वाहन की चपेट में आने से बंगलौर में मौत

लातेहार। अज्ञात वाहन की चपेट में आ कर जिले के महुआडांड़ अनुमंडल के नेतरहाट थाना क्षेत्र के लूरगुमी खुर्द ग्राम निवासी शंकर नायक के 13 वर्षीय पुत्र कुश नायक की मौत बंगलौर  (बेंगलुरु) में हो गयी. मृतक के पिता शंकर नायक ने बताया कि वह चार महीने पहले ही मजदूरी करने बंगलौर गया था. उन्‍हें अचानक खबर मिली कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसके पुत्र की मौत हो गयी है. तब से घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है.  उन्‍होने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है. अपने बेटे का शव लाने तक के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. शव को बंगलौर लोर में रखा गया है. उन्‍होने स्थानीय प्रशासन से कुश नायक का शव महुआडांड़ तक लाने की अपील कि है ताकि वे उनका अंतिम संस्कार कर सकें.  कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तेखार अहमद ने बताया कि विधायक रामचंद्र सिंह को इस घटना की जानकारी दी गयी है. उन्‍होने महुआडांड़ बीडीओ सह सीओ संतोष बैठा को शव को घर तक लाने के लिए समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. विधायक ने गरीब परिवार को हर संभव मदद तत्काल देने की बात कही है.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button