प्रखंड के अंबाटोली पंचायत भवन में जल सहिया के चयन हेतु ग्राम प्रधान सुमन निरंजन एक्का की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी लोगों के उपस्थिति में सर्वसम्मति से पूर्व जल सहिया मनिला लकड़ा को दुबारा जल सहिया पद लिए चयन किया गया. लोगों ने कहा कि पूर्व में मनिला लकड़ा के द्वारा अपने कर्त्तव्यों का पालन सही ढंग से किया गया है. उन्होने अपने दायित्व का निर्वहन बहुत ही अच्छे ढंग से किया है. ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए वह हमेशा तत्पर रही है और उसका कार्य सराहनीय है.
Advertisement
बैठक में मुख्य रूप से अजीत पाल कुजूर, रफत जहां, तबरेज खान, बसंती देवी, रानू खान,अनीस खान, तजरून बीबी, प्रकाश लकड़ा,कयामत अली, रहमतुल्ला खलिफा व मुस्लिम अहमद समेत अन्य लोग मौजूद थे.