लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आयोजित की गई. बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, विधि शाखा प्रभारी पदाधिकारी अनिल मिंज समेंत अन्य कई संबंधित पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
Advertisement
बैठक में समिति द्वारा कुल 69 अभ्यावेदनों की समीक्षा की गई. विचार विमर्श के बाद समिति द्वारा 69 में से 61 अभ्यावेदनों की अनुशंसा की गई. बैठक में सड़क दुर्घटना, वज्रपात से मानव एवं मवेशियों की मौत, डोभा, नदी, जलाशयों में डूबने से हुई मौत और सर्पदंश आदि से संबंधित आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया.
Advertisement
अंचल एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा आवेदनों के जांच एवं सत्यापन के आधार पर प्राप्त प्रस्ताव को भुगतान के लिए स्वीकृति दी गई.