LPS
alisha
बरवाडीह

बरवाडीह में मनायी गयी माता सबरी की जयंती

बरवाडीह (लातेहार)।  प्रखंड के छेचा, चपरी, अमाही, बेहराटाड़ समेत विभिन्न स्थानों में धूम धाम के साथ माता सबरी की जयंती मनायी गयी. चपरी में अखिल भारतीय भुईयां समाज के द्वारा माता सबरी की पुजा का आयोजन पुरे विधि विधान से की गयी.

विज्ञापन

मौके पर जिला परिषद संतोषी शेखर के अलावा विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह और कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि रवींद्र राम समेंत कई लोगों ने भाग लिया. अखिल भारतीय भुंईयां समाज के द्वारा अतिथियों क़ो सम्मानित किया गया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. पूजा अर्चना के साथ भंडारा का आयोजन किया गया.

विज्ञापन

जिला परिषद सतोषी शेखर नें कहा कि भगवान राम की कहानी और रामायण का सार माता सबरी के बिना बिल्कुल अधूरा है. माता शबरी की भक्ति को पूर्ण करने के लिए भगवान राम ने उनके जूठे बेर खाये थे. भगवान श्रीराम ने इसके माध्‍यम से जाति, धर्म छूआछूत के भ्र्म क़ो दूर करने का संदेश दिया था. मौके पर अवधेश मेहरा, हुलास सिंह, कैलाश राम, संतोष राम, विजय राम, सिबल राम, समेत काफ़ी सख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button