
बरवाडीह (लातेहार)। प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, बभंडीह मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) घोटाला का एक मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल में न तो पढ़ाई ढंग से होती है और ना ही सही ढंग से मध्याह्न भोजन योजना संचालित की जाती है. बच्चों व उनके अभिभावकों की शिकायत है कि मध्याह्न भोजना योजना में बच्चों को महीनों से अंडा नहीं मिला है.
बच्चों ने बताया कि सिर्फ औपचारिकतायें पूरी करने के लिए निभाने के लिए पिछले शुक्रवार को एक बार दिया गया था. ग्रामीणों की शिकायत पर एक पत्रकार ने विद्यालय पहुंचा और आरोप की सत्यता का पता लगाने लगा. उसने बच्चों से पूछा कि क्या उन्हें नियमित रूप से भोजन और अंडा मिलता है. बच्चों ने नहीं में जवाब दिया. बच्चों का जवाब सुनते ही प्रधानाध्यापक रामनाथ राम भड़क गये.
बताया जाता है कि उन्होने उस पत्रकार से अभद्र व्यवहार किया और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. जब इस बात की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को मिली तो उनमें जबरदस्त आक्रोश देखा गया. सांसद प्रतिनिधि दीपक राज ने भी मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि अगर बच्चों के हक का अन्न कोई हड़प रहा है और सच्चाई दिखाने वाले पत्रकार को डराने की कोशिश कर रहा है, तो यह सिर्फ लापरवाही नहीं, अपराध है. उन्होंने उपायुक्त से इस मामले की जांच कराने की मांग की. कहा कि इस मामले से सांसद महोदय को भी अवगत कराया जाएगा.



