लातेहार। विधायक प्रकाश राम ने एकल विद्यालय के संच प्रमुखों एवं अन्य कार्यकर्ताओं को अपने नीजि कोष से कंबल उपलब्ध कराये हैं. एकल विद्यालय के अंचल अध्यक्ष अभिनंदन प्रसाद ने संच प्रमुखों को कंबल प्रदान किये. विधायक प्रकाश राम का संदेश सुनाते अभिनंदन प्रसाद ने बताया कि विधायक श्री राम ने एकल विद्यालय के कार्यों की सराहना की है.
Advertisement
उन्होने कहा है कि एकल विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधन विहिन व वंचित समाज के बच्चों को न सिर्फ अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहा है वरन उनमें संस्कार भी गढ़ रहा है. अभिनंदन प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचमुखी आयाम के तहत बच्चों को प्राथमिक शिक्षा, अरोग शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा, स्वाभिमान, जागरण शिक्षा संस्कार शिक्षा देने बच्चों को बेहतर बनाना ही एकल अभियान का उदेश्य है.
Advertisement
आज हमारे समाज में निचले इकाई का शिक्षा व्यवस्था धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है. निचले इकाई के बच्चों को बेहतर शिक्षा दे कर उनके सामाजिक व सांस्कृतिक धरोहरों को बचाने के लिए प्रेरित करना ही हम सबों का उदेश्य है. श्री प्रसाद के अलावा रमेश प्रसाद, मनमोहन राम, संजय तिवारी, दुर्गा प्रसाद व गया प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से कंबलों का वितरण किया गया.