लातेहार। राष्ट्रीय सेवा योजना, बनवारी साहू महाविद्यालय के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के सचिव अंजू गुप्ता उपस्थित थी. उन्होंने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की. उन्होंने कहा कि स्वामी जी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है. युवाओं को उनके पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है. आगे कहा कि स्वामी विवेकानंद ने पूरे विश्व में भारत माता का नाम रौशन किया है. शिकागो सम्मेलन में दिया गया स्वामीजी का उद्बोधन आज भी प्रासंगिक है. इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने कहा कि हम सबों को स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चलकर अपने देश के लिए कार्य करना है. मौके पर प्रोफेसर रविंद्र कुमार, स्वयंसेवक आयुष कुमार, बबली कुमारी, कविता कुमारी, प्रियंका कुमारी, सिमरन कुमारी, रीमा कुमारी, फूलमती कुमारी, नमिता कुमारी, मनीता कुमारी और आकांक्षा कुमारी आदि मौजूद थे.