LPS
alisha
झारखंडराज्‍यलातेहार

दूसरे दिन सीओ उतरे सड़क पर, अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

लातेहार। लगातार दूसरे दिन शहर में अतिक्रमण पर बुलडोजर चला. अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्‍पो खुद इसकी कमान संभाल रखी थी. उनके साथ अंचल अमीन दीपक प्रसाद के अलावा नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, क्षेत्र पर्यवेक्षक रंधीर कुमार व तहसीलदार राजू प्रसाद के अलावा पुलिस के जवान शामिल थे. अंचलाधिकारी ने शहर के थाना चौक से यह कार्रवाई शुरू की. बुलडोजर ने घर व दुकान के सामने नालियों के उपर लगे शेड व होर्डिंग आदि को हटाया.

Advertisement

बता दें कि अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्‍पो एवं नगर प्रशासक राजीव रंजन ने 24 घंटा के अंदर मुख्‍य पथ समेंत अन्‍य सड़कों में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को मुक्‍त करने का निर्देश दिया था. 24 घंटा बीत जाने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा शुक्रवार को अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया. शहर के थाना चौक में कई दुकानों को हटाया गया. हालांकि बुलडोजर चलता देख कर कई दुकानदार स्‍वयं ही अपना अतिक्रमण हटाने लगे थे.

Advertisement

शनिवार को भी अतिक्रमण पर बुलडोजर चला. हालांकि विस्‍थापित फुटपाथ दुकानदारों ने इसके विरोध में समाहरणालय के समक्ष दो दिन धरना दिया था. दुकानदार किरण चंद्रवंशी, महेश प्रसाद व दिनेश प्रसाद ने बताया कि  दुकान हट जाने से हम लोगों का रोजगार छीन गया है. सरकार एक ओर फुटपाथ विक्रेता को नगर पंचायत के द्वारा पहचान पत्र और ऋण दे रही तो दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा हटाने का कार्य किया जा रहा.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button