LPS
alisha
लातेहार

प्रतिष्‍ठानों का खुलना क्षेत्र की समृद्धि का परिचायक: प्रकाश राम

विधायक ने किया लातेहार के थाना चौक में होटल हेवन का उदघाटन

Latehar, 15 Dec. 2024

लातेहार। विधायक प्रकाश राम ने कहा कि प्रतिष्‍ठानों का खुलना किसी भी क्षेत्र की समृृद्धि का परिचायक है. विधायक श्री राम रविवार को शहर के थाना चौक में माही स्‍वीटस परिसर में होटल हेवन के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे. उन्‍होने होटल संचालकों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि लातेहार जिला मुख्‍यालय है और यहां अन्‍य प्रखंडों से काफी संख्‍या में लोग आते हैं. यह होटल शहर के रिहायशी इलाका थाना चौक में है. यहा से लोग बस व ऑटो पकड़ कर कहीं भी आ जा सकते हैं, ऐसे में इस स्‍थान पर होटल खुलने से यहां ठहरने में लोगों को सुविधा होगी. इससे पहले होटल में विधिवत पूजा अर्चना एवं मंत्रोच्‍चारण त्रिभुवन पांडेय ने किया. मौके पर मुख्‍य यजमान के रूप में होटल के संचालक अभिमन्‍यु प्रसाद सप्‍त्‍नीक मौजूद थे.  विधायक श्री राम ने फीता काट कर और नारियल फोड़ कर होटल का उदघाटन किया.

मौके पर लोग

होटल संचालक जनार्दन प्रसाद व अभिमन्‍यु प्रसाद ने कहा कि होटल में ठहरने वालों के लिए हर प्रकार की व्‍यवस्‍था की गयी है. होटल में कुल आठ कमरे हैं. इसके अलावा रिसेप्शन और डाइनिंग रूम अलग से बनाया गया है. होटल की बुकिंग राशि भी आम लोगों के अनुसार न्‍यूनतम रखी गयी है. मौके पर समाजसेवी असीम कुमार बाग, वरीय भाजपा नेता राजधनी प्रसाद यादव, गोविंद प्रसाद, अभिनंदन प्रसाद, वरीय अधिवक्‍ता सुनील कुमार, सुदामा प्रसाद गुप्‍ता, आलोक कुमार मंटू, राकेश कुमार दुबे, अनिल सिंह, पवन कुमार, विशाल चंद्र साहू, मुरारी प्रसाद, निर्मल कुमार महलका, मृणाल कुवंर, राकेश कुमार साहू, रामदेव सिंह, मुकेश कुमार पांडेय, राजीव रंजन पांडेय, प्रदीप प्रसाद, अशोक कुमार सिंह,  कृष्‍ण कुमार गोयल, राजेश प्रसाद, प्रतीक कुमार, प्रतिरूप कुमार आदि मौजूद थे.

Adertisement

Adertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button