लातेहार
प्रतिष्ठानों का खुलना क्षेत्र की समृद्धि का परिचायक: प्रकाश राम
विधायक ने किया लातेहार के थाना चौक में होटल हेवन का उदघाटन

Latehar, 15 Dec. 2024
लातेहार। विधायक प्रकाश राम ने कहा कि प्रतिष्ठानों का खुलना किसी भी क्षेत्र की समृृद्धि का परिचायक है. विधायक श्री राम रविवार को शहर के थाना चौक में माही स्वीटस परिसर में होटल हेवन के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे. उन्होने होटल संचालकों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि लातेहार जिला मुख्यालय है और यहां अन्य प्रखंडों से काफी संख्या में लोग आते हैं. यह होटल शहर के रिहायशी इलाका थाना चौक में है. यहा से लोग बस व ऑटो पकड़ कर कहीं भी आ जा सकते हैं, ऐसे में इस स्थान पर होटल खुलने से यहां ठहरने में लोगों को सुविधा होगी. इससे पहले होटल में विधिवत पूजा अर्चना एवं मंत्रोच्चारण त्रिभुवन पांडेय ने किया. मौके पर मुख्य यजमान के रूप में होटल के संचालक अभिमन्यु प्रसाद सप्त्नीक मौजूद थे. विधायक श्री राम ने फीता काट कर और नारियल फोड़ कर होटल का उदघाटन किया.
