लातेहार। नेहरू युवा केंद्र, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के युक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए लातेहार के प्रतिभागी रविवार को सुरक्षित बस से रवाना हुए.
Advertisement
प्रतिभागियों में समूह नृत्य व गायन में बनवारी साहू महाविद्यालय के रविंद्र कुमार ग्रुप व अनु कुमारी के अलावा भाषण में बीएस कॉलेज की प्रतिमा कुमारी, समूह नृत्य सुंगती कुमारी व ग्रुप, एकल गायन में अनिशा कुमारी, विज्ञान मेला (ग्रुप) में जवाहर नवोदय विद्यालय, फोटोग्राफी में शैलेंद्र उरांव राज्य युवा उत्सव मे लातेहार जिला का प्रतिनिधित्व करेगी.
Advertisement
इन्होने पलामू प्रमंडलीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीता था. इससे पहले लातेहार के बनवारी साहू महाााविद्यालय में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित किया गया था. नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार व एनएचएस के नोडल अधिकारी प्रो नवल किशोर प्रसाद ने प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें दी और अपना बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही.