लातेहार, 19 दिसंबर। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर लोगों में कानूनी साक्षरता व जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए 90 दिवसीय व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ गुरूवार को प्रभात फेरी निकालकर किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में सिविल कोर्ट, लातेहार से प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी काली मंदिर, समाहरणालय व अमवाटीकर मोड़ तक गयी. प्रभात फेरी में विभिन्न स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया.
Advertisement
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस 90 दिवसीय व्यापक जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला के हर शहर, गांव और घर तक पहुंचकर एक-एक लोगों को विधिक सेवा प्राधिकार एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. आगे कहा कि बाल विवाह, साइबर ठगी, ड्रग्स, डायन-बिसाही और बाल मजदूरी समेंत अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. महिला, दिव्यांग, एसटी-एससी और बुजुर्गों की मदद की जाएगीं. सभी पीएलवी एक-दूसरे के सहयोग से कार्य को पूरा करेंगे.
Advertisement
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा. प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया ने बताया कि 90 दिवसीय इस कार्यक्रम में न्यायिक पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. टीम में एलएडीसीएस के अधिवक्ता, एनजीओ, पैनल अधिवक्ता और पीएलवी शामिल हैं. स्कूल-कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद, निबंध, पेंटिंग, भाषण, प्रभात फेरी आदि का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नालसा के हेल्पलाइन नंबर 15100, डायन बिसाही मामले को लेकर हेल्पलाइन नंबर 181 समेत अन्य हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी जाएगी.
Advertisement
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह, प्रधान न्यायाधीश, कुटूम्ब न्यायालय राजीव आनंद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय संजय कुमार दूबे, सीजेएम मो. अब्दुल नसीर, एसीजेएम शशि भूषण शर्मा, सब जज तृतीय सह न्यायिक दंडाधिकारी स्वाति विजय उपाध्याय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी उत्कर्ष जैन, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजमनी प्रसाद, अधिवक्ता पंकज कुमार, नवीन प्रसाद, अरविंद प्रसाद व रिंकू पांडेय सहित बार एसोसिएशन के सदस्य, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण एवं पीएलवी के सदस्य मौजूद थे.