alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
लातेहार

पुलिस ने जेजेएमपी उग्रवादी के घर इश्‍तेहार चिपकाया

एक अन्‍य मामले में पांकी थाना क्षेत्र में लातेहार पुलिस ने इश्‍तेहार चिपकाया

लातेहार, 23 दिसंबर। लातेहार पुलिस ने जेजेएमपी उग्रवादी रवि राम उर्फ मुकेश राम उर्फ आजाद उर्फ कल्लू, पिता ननकू राम (पुरनी, पलहेया, मनिका) के घर इश्तिहार चिपकाया है. वह लातेहार थाना कांड संख्या 303/20 में नामजद अभियुक्त है और फरार चल रहा है.

Advertisement

उसके उपर 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. लातेहार के एसआई राहुल सिन्हा, रमाकांत गुप्ता, एएसआई मिश्रा मांझी एवं सशस्त्र बल के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति व अभियुक्त के परिजनों के समक्ष इश्‍तेहार का तमिला किया.

Advertisement

एसआई राहुल सिन्हा ने कहा कि अगर अभियुक्त के थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो न्यायालय के आदेश पर उसके घर की कुर्की जब्ती की जायेगी. उन्‍होने अभियुक्त का पता चलने पर लातेहार या मनिका थाना को सूचित करने की अपील की है.

Advertisement

पुलिस ने एक अन्‍य मामले में महिला के साथ छेड़छाड़ मामले में पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के टिटैया टोला के रहने वाला अशोक राम पिता स्व जवाहिर राम के घर इश्तिहार चिपकाया है. लातेहार थाना के एसआई रामाकांत गुप्ता ने बताया कि अभियुक्त के लातेहार थाना कांड संख्या 151/24 के प्राथमिकी अभियुक्त है. उसके ऊपर भादवि की धारा 376(1)/376(2)(एन) दर्ज हैं. उन्होंने  कहा कि आरोपी अगर आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसके घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. मौके पर एएसआई रविंद्र महली व रामनाथ मंडल व जवान मौजूद थे.

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button