लातेहार
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया
बालूमाथ (लातेहार)। बालूमाथ पुलिस ने एक फरार आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया है. न्यायालय से निर्गत होने के बाद बालुमाथ थाना कांड संख्या 109/2023 भादवि की धारा 302/120(B) IPC 25(1-A)/26(2)/27/35/25(6)/25(7) आर्म्स एक्ट 17 CLA एक्ट के अभियुक्त संतोष उरांव, पिता कंदरू उरांव ग्राम मारांगलोईया, थाना बालूमाथ के घर इश्तिहार चिपकाया गया है. बालूमाथ थाना के एसआई ने ने बताया कि अगर एक महीने के अंदर यदि आरोपी सरेंडर नहीं करता है तो उसके खिलाफ कुर्की जब्ती की जायेगी और उसकी चल और अचल संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा. मौके पर बालुमाथ थाना के सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
