बरवाडीह । शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी व उप प्रमुख वीरेंद्र जसवाल के द्वारा प्रखंड के खुरा पंचायत के बभंडीह राजकीय मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को स्कूल में मध्यान भोजन बच्चों के थाली तो परोसा गया, लेकिन छात्रों को न अंडा दिया गया और ना ही कोई फल.
विज्ञापन
प्रखंड प्रमुख ने कहा कि स्कूल के प्रधानाध्यप रामनाथ राम द्वारा बच्चो का मध्यान भोजन में अनियमितता की शिकायत बार बार मिल रही थी. इसी शिकायत पर विद्यालय का निरीक्षणकिया गया. वहीं इस संबंध में प्रधानाध्यक रामनाथ राम ने बताया कि जब प्रमुख और उप प्रमुख आए थे तो उस समय अंडा सप्लायर नहीं पहुंचाया था.
विज्ञापन
बाद में उन्होंने बच्चों के हाथ में कच्चा अंडा देकर लाइन में खड़ा कर फोटो खिंचवाई. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जन प्रतिनिधियों का औचक निरीक्षण नहीं होता तो शायद बच्चों को आज अंडा नहीं दिया जाता है.