
ASHISH TAGORE
लातेहार। सोमवार को शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र के डुरुआ क्षेत्र चाकूबाजी और फायरिंग की घटना की गई थी. इस घटना में डुरूआ निवासी सदाकत अंसारी घायल हो गया था. पहले तो बताया गया कि वह गोली लगने से घायल हुआ है, लेकिन पुलिसिया अनुसंधान इलाज के क्रम में प्रकाश में आया कि सदाकत कुल्हाड़ी और चाकू के हमले से घायल हुआ था.
Advertisement
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता ने बताया कि डुरुआ निवासी सदाकत अंसारी एवं रमेश शर्मा के बीच घोड़ा करम के स्थित जमीन को लेकर विवाद हुआ था. रमेश शर्मा एवं उसके पुत्र सागर शर्मा ने सदाकत अंसारी पर कुल्हाड़ी और चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्होने फायरिंग भी की. हालांकि एसपी ने कहा कि घटना स्थल से कोई खोखा बरामद नहीं किया गया है.
Advertisement
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ, लातेहार अरविंद कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी टीम ने हुंडई वेन्यू कार से भाग रहे कांड के मुख्य आरोपी सागर शर्मा को पीछा कर बालूमाथ थाना के मकईयाटांड़ के पास पकड़ लिया. मौके पर उसके पास हथियार बरामद किया गया. उसके निशानदेही पर डुरुआ के उसके घर से भी हथियार बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि इस कांड में शामिल रमेश शर्मा एवं उनकी पत्नी मूर्ति देवी फरार है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.
Advertisement
बरामद हथियार
नाइन एमएम कैलिबर का एक देशी पिस्तौल व पांच गोली, 7.65 एमएम कैलिबर का एक देशी पिस्तौल व पांच गोली, पिस्टल मैगजीन पांच के अलावा नीले रंग का हुंडई कार, वन प्लस मोबाइल व आईफोन 13 मोबाइल बरामद किया गया.
छापामारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े, पुअनि राजा दिलावर, विक्रांत कुमार उपाध्यक्ष, सुरेंद्र कुमार महतो, रमाकांत गुप्ता, सअनि कुबेर प्रसाद देव समेत लातेहार थाना सशस्त्र बल के जवान छापामारी में शामिल थे.
Advertisement