LPS
alisha
लातेहार

नहीं हो रहा है बालू का उठाव, राज मिस्‍त्री व मजदूरों के समक्ष भूखमरी की नौबत

ट्रैक्‍टर यूनियन का हड़ताल नौ वें दिन भी जारी

ASHISH TAGORE

लातेहार। लातेहार ट्रैक्‍टर यूनियन का हड़ताल बुधवार को नौ वें दिन भी जारी रहा. यूनियन के हड़ताल के कारण नगर पंचायत क्षेत्र में बालू का उठाव नहीं हो पा रहा है. इससे न सिर्फ विकास कार्य बाधित हो रहा है वरन निर्माण कार्य में लगे रहने वाले राज मिस्‍त्री व मजदूरों के सामने भी भूखों मरने की  नौबत आ गयी है. मंगलवारीय साप्‍ताहिक हाट के बाद बुधवार को काफी संख्‍या में राज मिस्‍त्री व मजदूर बाइपास चौक पहुंचे थे.

बता दें कि साप्‍ताहिक के बाद बुधवार को राज मिस्‍त्री व मजदूर बाइपास चौक पहुंचते हैं और यहां से काम में लगते हैं और निमार्ण कार्य स्‍थल जाते हैं. बुधवार को इन मजूदर व राज मिस्त्रियों को कोई काम नहीं मिला. इस संबंध में पूछे जाने पर राज मिस्त्रियों ने बताया कि ट्रैक्‍टर यूनियन के द्वारा बालू का उठाव नहीं किया जा रहा है. जब साईट पर बालू नहीं रहेगा तो काम कैसे होगा. उन्‍होने कहा क‍ि जहां-जहां बालू था वहां काम हुआ, लेकिन अब वहां भी बालू का स्‍टॉक खत्‍म हो गया है. कुछ एक मिस्‍त्री व मजदूरों को ही काम मिल पाया.

Advertisement

क्‍या कहते हैं यूनियन के अध्‍यक्ष

इस संबंध में पूछे जाने पर ट्रैक्‍टर यूनियन के अध्‍यक्ष समृत पासवान ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के किसी बालू घाट से बालू चालान कट नहीं रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के बालू घाट के चालान को नगर पंचायत में जिला खनन विभाग वैद्य नहीं मान रहा है. इस कारण आये दिन पुलिस व खनन विभाग के द्वारा बालू ट्रैक्‍टरो की धड़ पकड़ की जा रही है. ऐसे में जब तक समाधान नहीं निकलता है, तब तक ट्रैक्‍टर यूनियन हड़ताल पर रहेगा. इसे ले कर विधायक व उपायुक्‍त को ज्ञापन सौंपा गया है.

Advertisement

क्‍या कहते हैं डीएमओ 

इस संबंध में पूछे जाने पर जिला खनन पदाधिकारी मो नदीम शफी ने कहा कि जिस ट्रैक्‍टर के लदे बालू का वैद्य चालान है, वैसे ट्रैक्‍टरों पर कोई कार्रवाई खनन विभाग के द्वारा नहीं की जाती है. उन्‍होने कहा कि नियम संगत बालू का परिवहन करने पर कहीं कोई समस्‍या है, लेकिन अगर वैद्य चालान नही होगी तो विभाग कार्रवाई करेगा.

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button