alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
बरवाडीह

जेजेएमपी जोनल कमांडर लवकेश गंझू के घर मे कुर्की जब्‍ती

मयंक विश्‍वकर्मा (बरवाडीह)

लातेहार। पांच लाख इनामी जेजेएमपी जोनल कमांडर लवकेश गंझू उर्फ लवकेश जी पिता प्रधान गंझू के स्थायी निवास स्थान बालू बार टोला, पोस्ट बालूमाथ में छिपादोहर थाना पुलिस ने कुर्की जब्‍ती की कार्रवाई की है. लवकेश गंझू झारखंड के सबसे वांछित नक्सली कमांडरों में से एक है और उस पर छिपादोहर थाना क्षेत्र में कई गंभीर मामलों में शामिल होने का आरोप है.

गणतंत्र दिवस 2025 की शुभकामनायें

लवकेश गंझू के खिलाफ छिपादोहर थाना कांड संख्या 08/2022 के तहत मामला दर्ज है.  उसके ऊपर दहशत फैलाने, जबरन वसूली करने और सुरक्षाबलों पर हमले जैसी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं. छिपादोहर और बालूमाथ पुलिस ने संयुक्त रूप से एक बड़े अभियान के तहत लवकेश गंजू के घर पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. पुलिस ने अदालत के आदेश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस ने लवकेश गंझू के घर से कई सामान जब्त किये हैं. जिनमें एक कुर्सी, एक बाल्टी, एक कड़ाही, एक डेकची, एक बक्सा और एक दरवाजा शामिल हैं.

76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें

पुलिस ने इन सामानों को जब्त कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और यह संदेश दिया कि कानून से बचना किसी के लिए संभव नहीं है. लवकेश गंजू झारखंड जनमुक्ति परिषद का जोनल कमांडर है और लंबे समय से नक्सली गतिविधियों को संचालित कर रहा है. उस पर जिले में कई हिंसक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.

विज्ञापन

जिसमें सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना, विकास कार्यों में बाधा डालना और ग्रामीणों के बीच डर फैलाना शामिल है. पुलिस अब लवकेश गंझू और उसके संगठन के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है. उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.  पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और जनता में सुरक्षा का माहौल बनेगा.

विज्ञापन

झारखंड पुलिस ने इस कार्रवाई को अपने अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए यह भी कहा कि आने वाले समय में अपराधियों और नक्सलियों के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी. छापामारी में छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह के साथ कई पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे.

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button