बरवाडीह
जेजेएमपी जोनल कमांडर लवकेश गंझू के घर मे कुर्की जब्ती

मयंक विश्वकर्मा (बरवाडीह)
लातेहार। पांच लाख इनामी जेजेएमपी जोनल कमांडर लवकेश गंझू उर्फ लवकेश जी पिता प्रधान गंझू के स्थायी निवास स्थान बालू बार टोला, पोस्ट बालूमाथ में छिपादोहर थाना पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. लवकेश गंझू झारखंड के सबसे वांछित नक्सली कमांडरों में से एक है और उस पर छिपादोहर थाना क्षेत्र में कई गंभीर मामलों में शामिल होने का आरोप है.

लवकेश गंझू के खिलाफ छिपादोहर थाना कांड संख्या 08/2022 के तहत मामला दर्ज है. उसके ऊपर दहशत फैलाने, जबरन वसूली करने और सुरक्षाबलों पर हमले जैसी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं. छिपादोहर और बालूमाथ पुलिस ने संयुक्त रूप से एक बड़े अभियान के तहत लवकेश गंजू के घर पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. पुलिस ने अदालत के आदेश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस ने लवकेश गंझू के घर से कई सामान जब्त किये हैं. जिनमें एक कुर्सी, एक बाल्टी, एक कड़ाही, एक डेकची, एक बक्सा और एक दरवाजा शामिल हैं.
