लातेहार। पिछले दिनों झारखंड के कोडरमा में सोतोकान कराटे स्टाईल ऑफ क्लासिकल मार्शल आर्ट फेडेरेशन इंडिया के तहत आयोजित कार्यक्रम में लातेहार के बरवाडीह प्रखंंड के सेंसाई मदन लाल को ब्लैक बेल्ट फोर डन की उपाधि से नवाजा गया है.
विज्ञापन
श्री लाल को उनकी कड़ी मेहनत और लगन के अलावा बच्चों को कराटे की विभिन्न प्रतियोगिताओं में तैयारी कराने, लड़कियों को आत्म रक्षा के लिए कराटे की तालिम देने के लिए यह उपाधी दी गयी है. यह बेल्ट ग्रेडिंग व प्रमाण पत्र इंडिया चीफ कराटे प्रशिक्षक रेन्सी धनंजय श्रीवास्तव ने प्रदान किया.
विज्ञापन
उन्होने कहा कि मदन लाल लगभग 30 वर्षो से उनके साथ है. वे हमेशा कराटे को और भी बेहतर बनाये रखने लिए प्रयासरत रहे हैं. सेंसाई मदन लाल ने इंडिया चीफ कराटे प्रशिक्षक रेन्सी धनंजय श्रीवास्तव के प्रति आभार व्यक्त किया.