लातेहार। बज्रांदेव सेवा संंस्थान के संस्थापक सह मनोकामना सिद्धि हनुमान मंदिर थाना चौक के मुख्य पुजारी त्रिभुवन पांडेय व उनकी धर्मपत्नी समाजसेवी कल्याणी पांडेय ने मंगलवार को महाकुंभ से बस से लौट रहे श्रद्धालुओं को भोजन कराया और उन्हें हनुमान चालिसा भेंट की.
विज्ञापन
बता दें कि झारखंड संत समाज के प्रमुख दीप स्वामी और हिंदू युवा नेता भैरव सिंह के द्वारा एक रांची से एक बस पिछले 16 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ के लिए भेजा गया था. इसका नेतृत्व नगर कार्यवाह अमित कुमार सिंह कर रहे थे. श्रद्धालुओं का जत्था प्रयागराज के महाकुंभ से मंगलवार को लौट रहा था. इस दौरान श्री व श्रीमती पांडेय ने उन्हें अपने माको मोड़ स्थित आवासीय परिसर में उनका स्वागत किया और श्रद्धापूर्वक भोजन प्रसाद ग्रहण कराया और हनुमान चालिसा भेंट की.
विज्ञापन
मौके पर कल्याणी पांडेय ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है. हमारे यहां अतिथि को देव माना जाता है. उन्हें अतिथियो का सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ. इससे बड़ा सौभाग्य उनके लिए क्या हो सकता है. श्री पांडेय ने भी इसे अपना सौभाग्य माना और कहा कि भारत ऋषि मुनियों का देश रहा है. हमारे यहां अतिथि देव तुल्य होते हैं, खास कर जब वे किसी धाम से लौटते हैं. मौके पर कमला देवी, वीरेंद्र प्रसाद, निहित कुमार व राहुल कुमार समेंत कई लोग मौजूद थे.