लातेहार
शेरशाह स्ट्राइकर ने लातेहार टाइटनस को 28 रनों से हराया
सीनियर जिला क्रिकेट लीग का 10 वां मैच
लातेहार, 17 दिसंबर। जिला स्टेडियम में खेले जा रहे सीनियर जिला क्रिकेट लीग का 10 वां मैच शेरशाह स्ट्राइकर तथा लातेहार टाइटनस के बीच खेला गया. शेरशाह स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरो में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाये. रोहन सिंह ने 53 और रिषभ कुमार 23 रनों का योदान दिया. लातेहार टाइटनस ओर से तन्मय उदित साह ने दो और मनीष यादव व निखिल ओहदार ने 1,1 विकेट लिए. जबाबी परी खेलने उत्तरी लातेहार टाइटनस की टीम 118 रन ही बना सकी. युवराज ने 31 और आनंद कुमार सिंह 23 रनो का योगदान दिया.
Adevrtisement
शेरशाह स्ट्राइकर की ओर से कुमार आस्तिक ने चार और प्रेम कुमार ने तीन विकेट चटकाए. मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार शेरशाह स्ट्राइकर के आस्तिक मिश्र को वरीय अधिवक्ता संजय कुमार ने प्रदान किया. जबकि 11 वां मैच शेरशाह इलेवन तथा एलसीसी, ब्लू के बीच खेला गया. शेरशाह इलेवन ने 6 विकेट से मैच जीत लिया.
Adevrtisement
एलसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रनों पर ही ढेर हो गयी. शेरशाह इलेवन की ओर से विकास पांडेय ने पांच और प्रीतम महली ने 2 विकेट चटकाए. लक्ष्य की पीछा करने उत्तरी शेरशाह इलेवन 10 वें ओवर में ही चार विकेट के नुकसान पर मैच को जीत लिया. धनंजय पांडेय ने 40, विजय कुमार सिंह ने 15, तथा प्रवीण उरांव नाबाद 16 रन बनाए.
