लातेहार। बुधवार को पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने जिले के महुआडांड़ थाना पहुंचे. यहां उन्होने थाना परिसर का निरीक्षण किया और कई दिशा निर्देश जारी किये. उन्होने पुलिस कार्यालय में मासिक कार्य विवरणी, मालखाना चार्ज, स्टेशन डायरी समेत अभिलेखों की जांच की.
विज्ञापन
अपराध की समीक्षा करते हुए उन्होने अपराधों नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. थाना में लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया. इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न मामलों में अनुसंधानकर्ताओं से बारी-बारी से कांड के प्रतिवेदन की अद्यतन जानकारी लिया.
विज्ञापन
इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया, थाना प्रभारी अवनीश कुमार, पुअनि बंधन तिर्की और अरविंद होरेंग समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.