लातेहार। शहर से सटे जलता-परसाही रोड में व्यवसायी बद्री प्रसाद साहु के खलिहान में रखे पुआल में सोमवार की शाम अचानक आग लग गयी. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी श्री साहु को दी. सूचना मिलने के बाद श्री साहु के पुत्र राजीव कुमार उर्फ घंटी मौके पर पहुंचे. उन्होने देखा कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. इसके बाद उन्होन फायर ब्रिगेड को फोन किया. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. कुमार ने बताया कि खलिहान में एक हजार से अधिक धान के बोझे का पुआल रखा था. तकरीबन 60 से 70 हजार रूपये का नुकसान हुआ है. उन्होने किसी शरारती तत्वों की करतूत से इंकार नहीं किया है.