LPS
alisha
dipak
लातेहार

स्‍वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श: प्रो पीके तिवारी

बनवारी साहु महाविद्यालय में स्‍वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी

लातेहार। 12 जनवरी का शहर के बनवारी साहु महाविद्यालय के राष्‍ष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रदीप कुमार तिवारी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्‍यापर्ण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर किया.

Advertisement

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो तिवारी ने कहा कि स्‍वामी विवेकानंद की जयंती को राष्‍ट्र राष्‍ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाता है और उनके आदर्शों व बताये गये मार्गों पर चलने का संकल्‍प लेता है. उन्‍होने कहा कि स्‍वामी विवेकानंद देश के हर एक युवाओं के आदर्श हैं. युवाओं को उनके बताये गये रास्‍ते पर चलना चाहिए. उन्होंने युवाओं को आत्मविश्वास, आत्म-निर्भरता और समाज सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. उनका संदेश था कि “उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाए.” उन्‍होने युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से सक्षम होने की बात कही थी.

Advertisement

 एनएसएस के नोडल अधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत में जन्मे परंतु उन्‍होने विश्व भर के करोड़ों युवाओं को प्रेरित किया. 1893 में शिकागो धर्म संसद में दिए गए भाषण की बदौलत वे पश्चिमी जगत के लिए भारतीय दर्शन और अध्यात्मवाद के प्रकाश स्तंभ बन गए. कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया.

Advertisement

Rpd
Rpd

प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान मानसी कुमारी, द्वितीय स्‍थान सेजल कुमारी और तृतीय प्रतिमा कुमारी ने प्राप्‍त किया. जबकि सांत्वना पुरस्कार मैहर आरा को दिया गया. मौके पर महाविद्यालय के कई व्‍याख्‍याता और एनएसएस के कई स्‍वयंसेवक मौजूद थे.

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button