LPS
alisha
dipak
लातेहार

दुग्ध उत्पादन के साथ मुर्गी और बकरी पालन से रोजगार सृजन के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं तौकीर अहमद

कमरूल आरफी

लातेहार। किसी शायर ने कहा है कि खामोश लहू भी जोश ओ रवानी देगा, साहिल भी समंदर की कहानी देगा, गर ठान लो कुछ करने की, तो पत्थर को भी निचोडोगे तो पानी देगा’. इस पक्तियों को धरातल पर उतारने का काम किया है बालूमाथ के सफल व्यवसायी तौकीर अहमद ने. उन्‍होने निर्माण सामग्री के अपने सफल व्यवसाय के साथ कुछ अलग करने की सोची. तब उन्‍होने कुछ चुनिंदा गायों से डेयरी खोली.

Advertisement

साल भर में ही उन्‍होने लगभग बीस उच्च नस्ल की गायों के साथ अलग अलग नस्ल की बकरियों तथा देशी मुर्गियों का बड़ा कुनबा खड़ा कर समाज को अलग संदेश देने का काम किया है. तौकीर अहमद के डेयरी की गायों से रोजाना सैकड़ों लीटर दूध उत्पादन होता है. यह बालूमाथ वासियों की जरूरतों को पूरा करने में अपनी भूमिका निर्वहन कर रहा हैं.

Advertisement

उन्‍होने देशी और हाइब्रिड नस्ल की सैंकड़ों बकरियों का पालन किया और पशुधन से आमदनी अर्जित किए जाने की संभावनाओं के द्वार खोलने का कार्य किया है. यही नहीं तौकीर अहमद के द्वारा चलाए जा रहे डेयरी में देशी मुर्गियो का भी बड़े पैमाने पर पालन किया जा रहा है. 35 डिसमिल में बने डेयरी फार्म में ऑर्गेनिक सब्जियों का भी उत्पादन बखूबी किया जा रहा है.

Advertisement

क्या कहते हैं डेयरी फार्म चलाने वाले व्यवसायी
तौकीर अहमद ने कहा कि किसान का बेटा होने के नाते खेती किसानी में शुरू से ही रुचि रही है. वर्तमान दौर में मिलावट का बोलबाला है. शुद्ध दूध उत्पादन कर उसके वास्तविक जरूरतमंद तक लो कॉस्ट में पहुंचाने के उद्देश्य से साल भर पहले शुरू किया गया डेयरी के प्रति आम लोगों के रुझान ने मुझे बकरी और मुर्गी पालन के लिए प्रेरित किया.

Advertisement

ऑर्गेनिक सब्जियों का उत्पादन भी प्रायोगिक रूप से शुरू किया गया है. मिलावट और खाद और कैमिकल से मुक्त पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने से जो आत्मसंतुष्टि मिलती है, वही अनमोल है. उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर पर भी ऐसे यूनिट को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. अगर सरकारी स्तर पर मॉनिटरिंग और तकनीकी सहायता मिले तो जिला की दूध, सब्जी, अंडा, देशी मुर्गियों और मीट की आवश्यकताएं आसानी से यहीं से पूरी की जा सकती है.

Advertisement

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button