लातेहार। टेंपू यूनियन, लातेहार ने शहर के ट्रैफिक पुलिस पर टेंपो व सवारी वाहन चालकों को परेशान करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होने स्थानीय विधायक प्रकाश राम को स्थानीय परिषदन में मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है. टेंपू यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण दास के नेतृत्व में यूनियन के एक प्रतिनिधि मंडल ने विधायक से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा.
Advertisement
ज्ञापन में उन्होने बताया है कि ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी रामप्रवेश शर्मा के द्वारा टेपों चालकों को परेशान किया जा रहा है. शहर में जहां-जहां टेंपो पड़ाव है, वहां उनके द्वारा टेंपो लगाने नहीं दिया जाता है. पूछने पर उनके द्वारा कहा जाता है कि वरीय अधिकारियों का आदेश है.
Advertisement
ज्ञापन में आगे कहा गया है कि नगर पंचायत के द्वारा पिछले दिनों जहां-जहां से दुकानों को हटाया गया था, वहां फिर से दुकान लगाया जा रहा है. यूनियन ने कहा कि नगर पंचायत के द्वारा थाना चौक से दुकानों को हटाया जाये और वहां एक-एक कर क्रमवार टेंपो लगाने का आदेश दिया जाये. टेंपो चालकों ने इस संबंध में पहल करने का आग्रह विधायक से किया है.
Advertisement
ज्ञापन सौंपने वालों में सचिव प्रदीप कुमार यादव, कोषाध्यक्ष महेंद्र दास, पारसनाथ उपाध्याय, रूपेश कुमार, मुन्ना अंसारी समेंत कई टेंपो चालक मौजूद थे.