लातेहार
नशीली दवाइयों के कई दुष्परिणाम हैं: कंचन
नेहरू युवा केंद्र ने जलता उच्च विद्यालय में किया जागरूता कार्यक्रम
लातेहार, 19 दिसंबर। नेहरू युवा केंद्र, लातेहार के द्वारा राजकीय कृत उच्च विद्यालय, जलता में नशीली दवाओं के लत और माद्रक द्रव्यों के सेवन के दुष्परिणाम विषय पर एक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया.
Advertisement
एनवाईके की जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुप्रयोग के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को नशीली दवाओं से मुक्ति पाने के लिए प्रेरित करना है. उन्होने कहा कि नशीली दवाइयों के सेवन के कई दुष्परिणाम होते हैं.
Advertisement
