LPS
alisha
लातेहार

नशीली दवाइयों के कई दुष्‍परिणाम हैं: कंचन

नेहरू युवा केंद्र ने जलता उच्‍च विद्यालय में किया जागरूता कार्यक्रम

लातेहार, 19 दिसंबर। नेहरू युवा केंद्र, लातेहार के द्वारा राजकीय कृत उच्च विद्यालय, जलता में नशीली दवाओं के लत और माद्रक द्रव्यों के सेवन के दुष्‍परिणाम विषय पर एक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया.

Advertisement

एनवाईके की जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुप्रयोग के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को नशीली दवाओं से मुक्ति पाने के लिए प्रेरित करना है. उन्‍होने कहा कि नशीली दवाइयों के सेवन के कई दुष्‍परिणाम होते हैं.

Advertisement

latehar tuirism

विद्यालय के प्राचार्य आशीष कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की नशीली दवाओं के दुरुप्रयोग की समस्या को समाप्त करने के लिए हमें सभी को एक साथ मिलकर काम करना होगा. नशीली दवाओं के दुरुप्रयोग की समस्या न केवल व्यक्ति को प्रभावित करती है, बल्कि उसके परिवार को भी प्रभावित करती है.

Advertisement

कार्यक्रम में परसही मुखिया अनीता देवी , पंचायत समिति सदस्य रीता देवी , विद्यालय के सहायक शिक्षक डॉ अनिल कुमार यादव एवं जिला युवा काँग्रेस अध्यक्ष अमित कुमार यादव ने भी युवाओं को संबोधित किया एवं नशीली दवाओं से स्वयं एवं दूसरों को भी दूर रहने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का मंच संचालन रंजीत कुमार यादव के द्वारा किया गया.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button