बरवाडीह (लातेहार) । थाना क्षेत्र में गुरूवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दी है. चोरों ने 17- सी अंडरपास के पास भगवान प्रसाद के घर में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चारों ने घर के आलमीरा में रखे 70 हजार रूपये नगद और पांच लाख रूपये के कीमती गहने चुरा लिये.
Advertisement
बताया जाता है कि रात में सब गहरी नींद में सोये थे, चोरों ने तभी इस घटना को अंजाम दिया है. सुबह प्रसाद के परिजनों ने देखा कि आलमारी खुला है और लॉकर टुटा है. इसके बाद उन्होने थाना को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी राधे श्याम कुमार और एएसआई अनुराग कुमार मौके पर पहुंचं और तफ्शीश शुरू की.
Advertisement
पुलिस ने चोरों के संभावित ठिकानों में छापामारी अभियान शुरू कर दिया है. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी दहशत है. स्थानीय लोगों ने चोरों को पकड़ने एवं चोरी किये गये सामानों की बरामदगी करने की मांग पुलिस से की है. पुलिस भी जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा किया है.