बरवाडीह (लातेहार)। झारखंंड आंकलन सफल सह प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ, बरवाडीह का एक प्रतिनिधि मंडल मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के मंगरा ग्राम स्थित आवास में विधायक से मुलाकात की. सहायक अध्यापकों ने विधायक श्री सिंह को उनकी जीत पर उन्हें बधाई दी. शॉल भेंट कर सम्मानित किया.
Advertisement
प्रतिनिधि मंडल ने ने राज्यव्यापी संघ की मांग को ले कर एक मांग पत्र विधायक को सौंपा. संघ के प्रदेश महासचिव संजीव कुमार सिंह उर्फ बबलू ने वेतनमान लागू करने समेत अन्य सभी मांगों पर विधायक का ध्यान आकर्षित कराया. कहा कि इन मांगों को ले कर वे लंबे समय से संघर्ष कर रहें हैं.
Advertisement
विधायक रामचंद्र सिंह ने सहायक अध्यापक संघ के मांग पर सकारात्मक आश्वासन दिया और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर संघ की मांगों से अवगत कराने की बात कही. आगे कहा कि राज्य भर के सभी सहायक अध्यापक की मांग उचित हैं और उन्हें उनका हक और अधिकार मिलना चाहिए.
Advertisement
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शकील खान, संरक्षक विजय यादव, अनिल कुमार सिंह, कुमार सौरभ, निलेश यादव, मिन्हाज अंसारी, धर्मेंद्र, सागर शर्मा, विनोद राम,अजीत सिन्हा, राकेश कुमार व अब्दुल कलाम समेत अन्य लोग मौजूद थे.