लातेहार
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण का आयोजन
लातेहा, 19 दिसंबर। जिला कुष्ठ उन्मूलन पदाधिकारी डॉ शोभना टोप्पो के अध्यक्षता में सदर अस्पताल के सभागार में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतहत कुष्ठ रोगियों की पहचान एवं इलाज तथा दिव्यांगता से बचाव करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. शिविर में डा राजेश कुमार एवं काशीनाथ चक्रवर्ती (एनएलआर) ने सभी प्रखंडों से आये सीएचओ को प्रशिक्षण दिया.
Advertisement
सीएचओ को माध्यमिक स्तर से लेकर रेफरल प्रणाली तक समन्वय स्थापित करते हुये कुष्ठ रोगियों को दिव्यागंता से कैसे बचाया जा सके एवं उसके उपायों तथा चिकित्सा के बाद में पुनर्वास को लेकर विशेष रूप से जानकारी दी गयी. बता दें कि सिविल सर्जन अवधेश कुमार एवं जिला कुष्ठ उन्मूलन पदाधिकारी डॉ शोभना टोप्पो के द्वारा जिला के सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रखंड स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक में कुष्ठ रोगियों को खोज कर एवं उनकी समुचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है.
Advertisement
सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह एवं जिला कुष्ठ उन्मूलन पदाधिकारी डॉ शोभना टोप्पो ने बताया कि कुष्ठ उन्मूलन प्रशिक्षण क्रार्यक्रम का आयोजन का मुख्य उद्देश्य लातेहार जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त करना एवं इस कार्यक्रम के शत- प्रतिशत सफल बनाना है.
Advertisement
