शिक्षा
सरस्वती विद्या मंदिर में दो दिवसीय शिशु वाटिका कार्यशाला आरंभ


लातेहार। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार में छह जनवरी से दो दिवसीय शिशु वाटिका कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस मौके पर वंदना भी किया गया. कार्यशाला के उद्देश्याें पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाचार्य श्री मुखर्जी ने बताया कि शिशु वाटिका में शिक्षा खेल-खेल और गतिविधियों पर आधारित होती है. उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यशाला का मुख्य लक्ष्य पूर्व में उपयोग की गई और खराब हो चुकी पाठ्य शिक्षण सामग्रियों का पुनर्चक्रण कर उन्हें फिर से उपयोगी बनाना है.
शिक्षकों द्वारा नवीन शिक्षण सामग्रियों का निर्माण किया जाएगा ताकि कक्षा के छात्र व छात्राओ को को आधुनिक और रोचक तरीके से सिखाया जा सके. कार्यशाला के प्रथम दिन शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार के चार्ट, खिलौने और प्रायोगिक मॉडल बनाने के कौशल सीखे. इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य एवं दीदी आचार्य उपस्थित थे. कार्यशाला के अंतिम दिन सात जनवरी को नई शिक्षण पद्धतियों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. 