लातेहार। वन क्षेत्र में अवैध पत्थर और बालू की ढुलाई करने वालों के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई की है. महुआडांड थाना क्षेत्र से दो दिनों में दो ट्रैक्टर जब्त किए हैं. रेंजर तरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान बेलवार और चुटिया जंगल से ये ट्रैक्टर जब्त किए गए.
Advertisement
रेंजर ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार प्रतिबंधित वन क्षेत्र से अवैध खनन और ढुलाई की शिकायतें मिल रही थीं. इसी के आधार पर टीम ने कार्रवाई की. पहले दिन रविवार को बेलवार जंगल से एक ट्रैक्टर को बालू की अवैध ढुलाई करते हुए पकड़ा गया.
Advertisement
इससे पहले चुटिया के जंगल से पत्थर की अवैध ढुलाई करते हुए एक और ट्रैक्टर जब्त किया गया था. जब्त किये गये ट्रैक्टरों में से एक सर्वेश प्रसाद, नेतरहाट का है और दूसरा राजेंद्र यादव , चुटिया का बताया जा रहा है. दोनों ही ट्रैक्टर मालिकों और चालक उपेंद्र यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.