
लातेहार। शुक्रवार को गारू प्रखंड मुख्यालय में संयुक्त ग्राम सभा मंच, गारू के तत्वावधान में ग्रामीणों ने एक दिवसीय जन आक्रोश धरना प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन वन विभाग की कथित मनमानी के खिलाफ था. इसका नेतृत्व भाजपा नेता सह जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह ने किया. उन्होने प्रदर्शन के दौरान पलामू टाइगर रिजर्व साउथ डिवीजन के अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाये. कन्हाई सिंह ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल बाद भी लातेहार जिले का गारू प्रखंड क्षेत्र विकास से कोसों दूर है. यहां पुल व सड़कों का नितांत अभाव है. अधिकांश निर्माण कार्य वन विभाग के द्वारा एनओसी नहीं देने के कारण अधूरा पड़ा है.

उन्होने कहा कि वन विभाग जनता की शिकायतें सुनने को तैयार नहीं. आगे कहा कि जब तक इन निर्माण कार्यों के लिए एनओसी जारी नहीं की जाती और वन विभाग अपनी मनमानी बंद नहीं करता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग और झारखंड सरकार के द्वारा एनओसी नहीं देने के कारण आज क्षेत्र में कई पुल और सड़कों का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. बरसात के दिनों में नदी उफान पर रहती है. लेकिन नदी में पुल नहीं रहने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाते और हर वक्त बाढ़ का खतरा बना रहता है. धरना में ग्रामीणों ने आंदोलन को आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया.




