लातेहार। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने लातेहार में सदर अस्पताल के पास एनएच-75 को जाम कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार गत 13 दिसंबर को लातेहार से अपने घर शीशी ग्राम जाने के समय थर्ड रेल लाइन निर्माण कार्य में लगी एक वाहन की चपेट में आने से गांव के एक युवक जीतेंद्र कुमार गुप्ता पिता अवधेश प्रसाद (24) की मौत हो गयी थी. वह कॉलेज से अपने घर लौट रहा था. 14 दिसंबर को मृतक के परिजन युवक के शव के साथ सदर अस्पताल के पास सड़क जाम कर दिया.
परिजनों का आरोप है कि प्रशासन के द्वारा उन्हें किसी प्रकार कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है. वे जिले के वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने एवं निर्माण कार्य में लगी कंपनी पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम थी.