alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
बरवाडीह

जिला परिषद सदस्‍य ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, रेल सुविधाओं की मांग की

लातेहार। जिले के बरवाडीह प्रखंड के जिला परिषद सदस्‍य कन्हाई सिंह ने सांसद कालीचरण सिंह से मुलाकात की. उन्‍होने उन्‍हें नये साल की शुभकामनायें दी और क्षेत्र में रेल सुविधाओं की मांग को ले कर एक ज्ञापन सौंपा. जिप सदस्‍य ने कहा कि बरवाडीह, केचकी और मंगरा रेलवे स्टेशनों में यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. उन्‍होने कहा कि कोरोना काल से पहले जो ट्रेन यहां रूकती थी, उनका ठहराव अब यहां नहीं हो पा रहा है.

Advertisement

इसके अलावा उन्‍होने कई रेलवे स्‍टेशनो में अंडर पास की मांग की है. उन्‍होने बताया कि छिपादोहर और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच ग्राम कुचिला व नटवाबार टोला के पास (पोल संख्या 251/26-27), हेहेगड़ा और कुमंडीह रेलवे स्टेशन के बीच ग्राम गुआ के पास (पोल संख्या 236/16-17), बरवाडीह और मंगरा रेलवे स्टेशन के बीच (पोल संख्या 262/33-34), केचकी और मंगरा रेलवे स्टेशन के बीच ग्राम कंचनपुर के पास (पोल संख्या 269/17-18) के पास अंडरपास की नितांत आवश्‍यकता है.

Advertisement

उन्‍होने बताया कि इन स्थानों पर रेलवे लाइन के दोनों ओर दर्जनों गांव हैं. यहां अंडरपास नहीं होने के कारण  ग्रामीण व स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डाल कर रेलवे लाइन पार करना पड़़ता है. उन्होंने केचकी रेलवे स्टेशन में बरकाकाना-पटना एक्सप्रेस, बरवाडीह रेलवे स्टेशन में स्वर्णजयंती झारखंड एक्सप्रेस, संतरागाछी- अजमेर एक्सप्रेस और हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस के ठहराव के साथ- साथ त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस को बरवाडीह से फिर से शुरू करवाने का मांग की है.

Advertisement

श्री सिंह ने छिपादोहर रेलवे स्टेशन में बरकाकाना-पटना एक्सप्रेस, हावड़ा-शक्तिपुंज एक्सप्रेस आदि के ठहराव की भी मांग की. उन्‍होने बताया कि कोविड के पहले उक्‍त ट्रेन वहां रूकती थी. इस पर सांसद ने धनबाद डीआरएम से पत्राचार करने की बात कही.

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button