लातेहार। जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने उपायुक्त व उप विकास आयुक्त, लातेहार को एक ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में उन्होने सदर प्रखंड के आरागुंडी पंचायत में मनरेगा की योजना में बिना कार्य कराये ही राशि की निकासी कर लेने का आरोप लगाया है.
Advertisement
उन्होने बताया कि आरागुंडी पंचायत के आरागुंडी पंचायत के ग्राम सिमरया व पतरातू समेंत अन्य गांवों में मनरेगा की योजनाओं में बिना कार्य कराये ही राशि की निकासी कर ली गयी है. शिकायत मिलने पर जब उन्होने पतरातू के मछिदर उरांव, राजदेव उरांव, मुनीता उरांव व रूपेश उरांव के इसीबी की जांच की तो पाया गया कि काम कराये बगैर ही राशि की निकासी कर ली गयी है.
Advertisement
जबकि सिमरयिा के क्षेत्र भ्रमण के दौरान उदय सिंह, जानकी देवी, प्रिति देवी, आनंद सिंह, आदित्य सिंह व पूनम देवी आदि लाभुकों का ईसीबी जांच की गयी तो वहां भी पाया गया कि योजना को धरातल पर उतारे बगैर ही राशि की निकासी कर ली गयी है. श्री उरांव ने इस मामले की जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.