झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम ने चलाया जनसंपर्क अभियान
ग्रामीणों ने किया समर्थन का वायदा

Latehar: महागठबंधन के लातेहार विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी सह स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने शनिवार को सदर प्रखंड के जगतारणपुर (जालिम) गांव समेंत कई ग्रामीण इलाकों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होने ग्रामीणों से उन्हें विजयी बनाने की अपील की. कहा कि उन्होने क्षेत्र का काफी विकास किया है. ग्रामीणों के हर सुख व दुख में उनके साथ रहे हैं. कहा कि जो काम अधूरे रहे गये हैं उसे अगली बार पूरी करेगें. इस दौरान उन्होने कई बुजुर्ग महिला व पुरूषों का पैर छू कर उनसे आशिर्वाद लिया. ग्रामीणों ने भी उनके अपना समर्थन देने का वायदा किया. उन्होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार की कई उपलब्धियां गिनायी और कहा कि इस सरकार ने समाज के हर तबके के लोगों के लिए कार्य किया है. खास कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई उल्लेखनीय कार्य किया है. मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, फूलो झानो आशिर्वाद योजना आदि ला कर महिलाओं का उनका सम्मान लौटाया है. उन्होने जन समर्थन मांगते हुए कहा कि उन्होने हमेशा जन आकांक्षाओं पर उतरने का प्रयास किया है. कहा कि जो सड़के पिछले 20-22 सालो में नहीं बनी उन सड़कों का कार्य उन्होने प्रारंभ किया है. मौके पर अंकित पांडेय, विशाल कुमार, सुशील कुमार समेंत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.