राज्य
Trending
बैद्यनाथ राम ने लोगों से किया संपर्क, आर्शिवाद मांगा
जुबली चौक इलाके में समर्थकों के साथ किया दौरा

Latehar। लातेहार विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के झामुमो प्रत्याशी सह स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने शनिवार की देर शाम शहर के जुबली चौक इलाके में जन संपर्क किया. इस दौरान उन्होने लोगों से आर्शिवाद मांगा और उन्हें विजयी बनाने की अपील की. श्री राम ने लोगों को कहा कि वे उनके हर सुख दुख में और हर आयोजनों में उनके साथ रहे हैं. क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य उन्होने किया है और जो काम अधूरे रह गये है, उन्हें वे मौका मिलने पर पूरा करेगें. स्थानीय लोगों ने भी बैद्यनाथ राम को अपना समर्थन देने की बात कही. मौके पर प्रदीप प्रसाद, सुनील शौंडिक, दुर्गा प्रसाद, आनंद कुमार व जीतेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.