मतदाता जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला बनाकर निकाली गई डेमोक्रेसी रैली
सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो के नारे लगे
लातेहार। विधान सभा आम निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत नौ नवंबर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में बालूमाथ प्रखंड में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. इसके तहत मानव श्रृंखला बनाकर मुरपा मोड़ से डेमोक्रेसी रैली निकाली गई. मानव श्रृंखला मुरपा मोड़ से होते हुए थाना चौक एवं अन्य चौक चौराहों से होते हुए बुनियादी विद्यालय, बालूमाथ पहुंची. रैली में लोगों से आगामी 13 नवंबर को मतदान करने की अपील की गयी. मानव श्रृंखला बनाकर डेमोक्रेसी रैली के दौरान “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो” आदि के नारे लगाए गए. उपायुक्त ने कहा कि इस मानव श्रृंखला का मूल उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है. हम सभी को अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त भारत के निर्माण में भूमिका निभानी चाहिए. कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त ने सभी को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलायी. उन्होने खुद मतदान करने एवं अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की.