LPS
alisha
राज्‍य

मनोज तिवारी आज सरयू में

भाजपा के चुनावी सभा को करेगें संबोधित

Latehar: दिल्ली के सांसद एवं भोजपुरी गायक मनोज तिवारी 10 नवंंबर को लातेहार आयेगें. तिवारी आसन्‍न विधानसभा चुनाव को ले कर सरयु प्रखंड मुख्‍यालय में भाजपा के एक चुनावी सभा को संबोधित करेगें. इस आशय की जानकारी भाजपा जिला उपाध्‍यक्ष राकेश कुमार दुबे ने दी. उन्‍होने बताया कि इसकी तैयारियां यहां पूरी कर ली गयी है. बता दें कि इस चुनाव मे मनिका विधानसभा क्षेत्र से हरिकृष्‍ण सिंह एवं लातेहार विधानसभा क्षेत्र से प्रकाश राम भाजपा के प्रत्‍याशी हैं. दोनो ही विधानसभा क्षेत्रों में इनकी सीधी टक्‍कर महागठबंंधन के प्रत्‍याशी से है.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button