राज्य
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 11 को लातेहार में
लातेहार के उदयपूरा मैदान में करेगें भाजपा के चुनावी सभा को संबोधित
लातेहार। यूूूूप के मुख्यमत्रीत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 11 नवंबर को लातेहार विधानसभा क्षेत्र के उदयपूरा ग्राम के खेल मैदान में भाजपा की एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेगें. इस आशय की जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार पांडेय ने दी् उन्होने इस जनसभा में भाग लेने की अपील की. आगे कहा कि इस चुनाव में लातेहार जिला के दोनो विधानसभा चुनावो मे भाजपा की जीत पक्की है. आम मतदाता ने इस बार परिर्वतन का मन बना लिया है. झारखंड से झामुमो की सरकार का जाना तय है.