Latehar: शनिवार को अपराह्रन तकरीबन 12 बजे एक युवक का शव टोरी-चेतर रेलवे लाइन के पोल संख्या 188/20 के पास रेलवे के कंक्रीटशनिवार को अपराह्रन तकरीबन 12 बजे एक युवक का शव टोरी-चेतर रेलवे लाइन के पोल संख्या 188/20 के पास रेलवे के कंक्रीटस्लीपर के पास से बरामद किया गया है. उसकी शिनाख्त गौतम डोम पिता मिसरिया डोम, सुभाषनगर (बेरमो) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह पिछले एक साल से सुनील गिरि के सरोजनगर, चंंदवा स्थित ढाबा में कभी कभार काम करता था. इसके अलावा जहां काम मिल जाता था वहां वह काम कर लेता था. वह नशा का आदि था. शनिवार को उसका शव कंक्रीट के स्लीपर के पास पाया गया. संभावना जताया जा रहा है कि नशे की हालत में गिर कर उसकी मौत हो गयी है. उसके चेहरे पर खून के निशान हैं.