cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

रोजगार मेला में कइयों को मिला रोजगार

Advertisement

लातेहार। जिला नियोजन कार्यालय, लातेहार के द्वारा दंत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला: 2025 का आयोजन जिला खेल स्टेडियम, लातेहार परिसर में किया गया.इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि गौरव कुमार दास तथा जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार थे। रोजगार मेला 2025 में उपस्थित गणमान्यों का स्वागत पौधा देकर किया गया.

Advertisement

इसके उपरांत उपस्थित अतिथयों द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया. इस रोजगार मेला में लगभग पाँच राज्यों से नियोजक विभिन्न पदो के साथ उपस्थित हुए. उनके द्वारा 124 युवक व युवतियों का चयन एवं 129 शॉर्टलिस्टेड युवक व युवतियों को अगले राउंड के लिए किया गया. विभिन्न नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को विशिष्ट अतिथि एवं जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा ऑफर लेटर दिया गया.

Advertisement

कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जिला नियोजन पदाधिकारी ने अपने अथक मेहत से अलग-अलग राज्य के कम्पनियों को बुलाया है, इसका लाभ सभी नियोजकों को लेना चाहिए और कहा कि ये जरूरी नहीं कि सभी लोग सरकारी नौकरी ही करें. प्राईवेट नौकरी से भी हम अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं. सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह ने कहा कि जाॅब जरूर करें, लेकिन अपने संस्कार अपने परिवार को बांध कर रखने का प्रयास उनके भरण पोषण का प्रयास करते रहना चाहिए. विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जिला नियोजन का यह प्रयास सराहनीय है. रिक्त पदों के विरूद्ध बहुत ही कम अभ्यर्थी यहाँ मौजूद है इससे उपस्थित सभी अभ्यर्थियों का रोजगार मिलना तय है. उन्होंने कम्पनियों से आग्रह किया कि अगर विद्यार्थियों में क्वालिफिकेशन के उतार-चढ़ाव के बावजूद उन्हें नियोजित करने का अवश्य प्रयास करें.

आज की खबरें आज ही, अपने आसपास की खबरें हमें दें। संपर्क करें 9471504230 // 9334804555

जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने जिला नियोजनालय द्वारा दी जाने वाली सुवधाओं से अवगत कराया. आग्रह किया कि जिला नियोजनालय में अपना नाम दर्ज करायें, ताकि जिला नियोजनालय से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठायें. श्री कुमार ने बताया कि समय-समय पर जिला नियोजनालय द्वारा जिला में रोजगार मेला/भर्ती कैम्प का आयोजन किया जाता है और आगे भी किया जायेगा. श्री कुमार ने यह भी बताया कि युवक/युवतिया कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करके भी अपना रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. प्रत्येक वर्ष रोजगार मेला/भर्ती कैम्प के माध्यम से हजारों युवक/युवतियों को रोजगार से जोड़ने में सफल हुए हैं. इस रोजगार मेला में 23 नियोजकों ने भाग लेने की सहमति जताई जिसमें लगभग 3956 रिक्तियाँ प्राप्त हुई हैं.  इस भर्ती कैम्प में जिला नियोजनालय के अन्य कर्मी सुभाष कुमार, लक्ष्मी कान्त तिवारी एवं प्रवीण भास्तकर तिर्की, UNDP Skill Manger उपस्थित थे.  इस रोजगार मेला में कौशल प्रशिक्षण प्रदाताओ द्वारा युवक air युवतियों को कौशल प्रशिक्षण के लिए भी मोबलाईज किया गया.

 

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button