SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बेतलाराज्‍य

बेतला वन क्षेत्र से चार शिकारी गिरफ्तार, चार भरठुआ बंदूक भी बरामद

अपराधियों ने गश्ती टीम पर देसी भरठुआ बंदूक से किया फायरिंग

लातेहार। पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बेतला नेशनल पार्क के जंगल में गश्ती के दौरान वन विभाग की टीम को देशी भरठुआ बंदूक की गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी. सूचना मिलने के बाद गश्ती दल के सदस्‍य उस ओर गए तो दो अपराधी भरठुआ बंदूक से गश्‍ती टीम पर फायरिंग कर दिया. वन विभाग की गश्‍ती टीम आखिरकार उक्त दोनों अपराधी को दो भरठुआ बंदूक के साथ पकड़ लिया. दोनो की शिनाख्‍त लोधा मुंडा एवं लखन परहिया के रूप में की गयी. दोनो वन्‍य जीवों का शिकार करने की नियत से जंगल में घुसे थे.

Advertisement

सूचना डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना को दी गई.  डिप्टी डायरेक्टर के निर्देश पर बेतला रेंजर उमेश दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर पकड़े गए दोनों अपराधियों के निशानदेही पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें दो और अपराधी सोम मुंडा एवं बलराम सिंह को गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर दो और देसी भरठुआ बंदूक, चार हिरन के सिंघ,  दो टॉर्च, छोटा तसला, वट क्लीनर समेत बारूद बनाने की सामग्री बरामद किया गया.

Advertisement

सोमवार को बेतला के डायरेक्टर लॉज में डिप्टी डायरेक्टर प्रजेशकांत जेना एवं रेंजर उमेश दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. कहां कि वन्य एवं वन्य जीव की सुरक्षा के लिए लगातार गश्‍ती अभियान चलाया जायेगा. चारों अपराधियों को लातेहार जेल भेज दिया गया है. इस अपराध में शामिल अन्य छह अन्‍य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापामारी टीम में संतोष कुमार सिंह, देव्पाल भगत, निरंजन कुमार, गुलशन सुरीन, राजेश कुमार, संतोष सिंह समेत कई वन विभाग की टीम शामिल थे.

Advertisement

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button